उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री ने चुनावी आहट देखकर पूरे प्रदेश को चार भागों में बांटने का जबरदस्त पासा फेंक दिया है। यह तो तय बात है कि विधानसभा में, जैसी कि बसपा की स्थिति है, इस प्रस्ताव को पारित करवाने में मायावती को कोई समस्या नहीं है, बाकी तो उसके बाद की कहानी है। इन सब बातों के बीच सभी राजनैतिक दलों में और तमाम सारे संगठनों में हलचल सी मच गई है। मायावती के प्रस्ताव में बुन्देलखण्ड का नाम आना भी अपने आपमें लोगों में चर्चा का विषय बनाता है।
बुन्देलखण्ड की मांग बहुत दिनों से चली आ रही है और बहुत से राजनेताओं ने अपनी-अपनी जमीन को तलाशने की दृष्टि से इस बारे में आवाज भी उठाई है। बुन्देलखण्ड राज्य की मांग में सबसे बड़ा पेंच इसका दो राज्यों, उ0प्र0 और म0प्र0, में बंटा होना है। इस कारण से भी केन्द्रीय नेतृत्व ने हमेशा बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की मांग को अहमियत नहीं दी। अब जबकि एक मुख्यमंत्री ने स्वयं ही इस मुद्दे को उठाया है तो बुन्देलखण्ड की मांग करने वाले विविध संगठनों को, नेताओं को लगने लगा है कि सम्भव है कि अब कुछ हो।
बुन्देलखण्ड की वर्तमान में जो स्थिति है वो समूचे प्रदेश में इसको पिछड़ा घोषित करती है। प्रदेश सरकार की ओर से इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई सकारात्मक प्रयास कभी किये ही नहीं गये हैं। हर बार किसी न किसी सहायता के रूप में, कभी पैकेज के रूप में, कभी अनुदान के रूप में यहां राहत-सामग्री सी बांटी जाती रही है। किसी ने भी इस क्षेत्र के व्यापक विकास की चर्चा तक करना पसंद नहीं किया है। यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि यदि कोई आवाज पुरजोर ढंग से उठी भी है तो उसे किसी न किसी रूप में दबा दिया गया है, यह कुत्सित प्रयास भले ही सरकारी स्तर पर हुआ हो अथवा संगठनों की आपसी कलह से।
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की अब फिर से बात सामने आना इस ओर सक्रिय रहे लोगों को प्रसन्न तो करता ही है किन्तु इस ओर भी सोचने की आवश्यकता है कि क्या वाकई बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण होने से इस क्षेत्र का भला हो सकेगा? यह प्रश्न इस रूप में भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस क्षेत्र की जो भी प्राकृतिक सम्पदा थी उसका बुरी तरह से दोहन तो पहले ही किया जा चुका है। इसमें चाहे हम यहां के पर्वतों को लें, जंगलों को लें, नदियों को लें, बालू को लें, खनिज सम्पदा को लें...आज सब कुछ लगभग खात्मे की ओर है। दूसरी ओर कोई भी नवनिर्मित राज्य सिर्फ और सिर्फ प्राकृतिक सम्पदा के सहारे, खनिज सम्पदा के सहारे ही अपना विकास नहीं कर सकता है, उसके लिए आवश्यक है कि उस राज्य का आधारभूत ढांचा भी समृद्ध हो।
यदि हम निरपेक्ष रूप से विचार करें तो हमें साफ तौर पर दिखाई देता है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के साथ हमेशा से भेदभाव वाली स्थिति ही रही है। हाल-फिलहाल में ही जनपद जालौन में एक मेडीकल कॉलेज बन कर तैयार हुआ किन्तु वह भी दो राजनैतिक दलों की आपसी रंजिश का शिकार होकर सिर्फ और सिर्फ इमारत बना खड़ा है। यह तो एक ही उदाहरण है, ऐसे एक नहीं कई उदाहरण है जिनको देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि बुन्देलखण्ड के प्रति किस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। इस दो तरफा व्यवहार का एक उदाहरण मुख्यमंत्री के इसी प्रस्ताव में साफ-साफ दिखाई देता है। यह बात सभी को भली-भांति ज्ञात है कि बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण उ0प्र0 के और म0प्र0 के कुछ जिलों को मिला कर होना है। यह भी स्पष्ट है कि बुन्देलखण्ड राज्य की मांग करने वाले लोग सिर्फ उ0प्र0 के सात जिलों का बुन्देलखण्ड किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। स्पष्ट है कि मायावती के इस प्रस्ताव का भले ही शेष तीन प्रस्तावित राज्यों के लोग समर्थन करें किन्तु बुन्देलखण्ड के लोग प्रस्तावित बुन्देलखण्ड का विरोध करेंगे।
इस पर जितना भी लिख जाये उतना कम है, समयानुसार इस पर आगे विस्तार से लिखा जायेगा। बुन्देलखण्ड का समर्थन करने वालों को अभी समझना चाहिए कि अभी बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण नहीं हो रहा है क्योंकि अभी उ0प्र0 सरकार की ओर से ही प्रस्ताव आया है। जब तक राज्य का निर्माण नहीं हो रहा है तब तक सरकार से इस क्षेत्र का आधारभूत ढांचा मजबूत किये जाने हेतु आन्दोलन चलाया जाये। इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय, मेडीकल-इंजीनियरिंग कॉलेज, पावर प्लांट, सड़क, पानी आदि की व्यवस्था सरकारी प्रयासों से करवाने हेतु आन्दोलन छेड़ा जाये ताकि राज्य का निर्माण होने के बाद एकाएक इन सबके निर्माण हेतु नवनिर्मित राज्य के कोष पर बोझ न पड़े। वर्तमान सरकार का यह कदम सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक है, चुनावी लाभ लेने के लिए है। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु संकल्पित लोगों को इससे सावधान रहने की आवश्यकता है साथ ही आवश्यकता है इस क्षेत्र की जनता को बुन्देलखण्ड राज्य बनने के बाद के लाभों को समझाने की। स्पष्ट रूप से समझना होगा कि बिना इस क्षेत्र की जनता के जागरूक हुए, आन्दोलन में सशक्तता से शामिल हुए बिना बुन्देलखण्ड का निर्माण सम्भव ही नहीं है।
Comments
Post a Comment