ओलम्पिक का सफरनामा

सन 1912 के बाद होने वाले सन 1916 के ओलम्पिक खेलों को विश्व युद्ध के चलते रद्द करना पडा. सन 1920 के ओलम्पिक विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद शुरू हुए किंतु युद्ध की छाया अपने साथ समेटे रहे. इंटरनेशनल ओलम्पिक कमेटी ने विश्व युद्ध में शामिल जर्मनी, आस्ट्रिया, बुल्गारिया, तुर्की और हंगरी को बुलावा तक नहीं दिया। पर्याप्त सुविधाओं की कमी के कारण जैसे-तैसे खेलों को संपन्न करवाया गया.
1920 के ओलम्पिक एंटवर्प में हुए और इनमें टेनिस में महिला शक्ति हवी रही। फ्रांस की सुजाना लेंग्लें ने दस सेटों में सिर्फ़ चार सेट गँवाए.
तैराकी में अमेरिका की इतेल्दा बिल्बेतरे ने तीन स्पर्धाओं में भाग लिया और सभी में अव्वल रहीं। कुल पाँच स्पर्धाओं में उन्हों ने भाग लिया और इतने ही रिकार्ड बना डाले.
इटली के नेदो नाडी ने छः स्पर्धाओं में पाँच स्वर्ण जीते.

Comments

  1. अच्छी जानकारी
    निरन्तरता बनाये रखें

    ReplyDelete
  2. जानकारी देते रहें

    ReplyDelete

Post a Comment