ओलम्पिक का सफरनामा

1912 के ओलम्पिक का आयोजन अभी तक के सभी आयोजनों में सबसे बेहतर रहा. ये ओलम्पिक एक माह में निपटा लिए गए. इस ओलम्पिक का आयोजन स्टाकहोम में किया गया. इसी ओलम्पिक में पहली बार ओलम्पिक रिंग का इस्तेमाल किया गया, जिसमे पाँच महाद्वीपों के प्रतीक के रूप में पाँच रंगों के छल्लों का इस्तेमाल किया गया. इस ओलम्पिक में महिलाओं की तैराकी प्रतियोगिता के अलावा ड्राइविंग को भी शामिल किया गया.

हीरो एथलीट

अमेरिका के जिम थोर्प इस ओलम्पिक में हीरो साबित हुए। उन्हों ने पाँच स्पर्धाओं वाले पेंटाथलान का स्वर्ण बड़े अन्तर से जीता और दस स्पर्धाओं वाले डेकाथलान में वर्ल्ड रिकोर्ड बना दिया.

सबसे लम्बी स्पर्धा

ग्रीको-रोमन कुश्ती का सेमी-फाईनल 11 घंटे तक चला। इसी तरह साइकिलिंग में 320 किमी की रेस कराई गई जो अभी तक के इतिहास की सबसे ज्यादा है.

फिनलेंड के हान्स कोल्मेनिन ने लम्बी दूरी की रेस में जबरदस्त प्रदर्शन किया. 5000 मीटर और 10000 मीटर दौड़ रिकोर्ड अन्तर से जीतने के अलावा वह क्रोस कंट्री रेस में भी अव्वल रहे.

Comments