ओलम्पिक का सफरनामा-4



1908 में होने वाले ओलम्पिक का आयोजन पहले रोम में होना था किंतु रोम ने पर्याप्त तैयारी न होने के कारण इसका आयोजन करने से मना कर दिया था। इस वजह से इस बार के ओलम्पिक का आयोजन इटली के स्थान पर लन्दन में हुआ।

पहली बार

इन ओलम्पिक आयोजनों में पहली बार सभी देशों ने मार्च-पास्ट करते हुए अपने-अपने झंडों के साथ स्टेडियम में प्रवेश किया।

विशेष

ओलम्पिक स्पर्धा जीतने वाले एथलीटों को पदक के अतिरिक्त एक डिप्लोमा भी दिया गया। जिसको मशहूर कलाकार बर्नार्ड पैट्रिग ने तैयार किया था.

मैराथन

लन्दन ओलम्पिक आयोजन समिति ने मैराथन की दौड़ की तय दूरी में 195 मीटर और जोड़ दिए। इसकी वजह विंडसर कैसल से स्टेडियम में मौजूद रोयल बॉक्स की दूरी माना गया. यह दूरी 42 किमी से ज्यादा हो रही थी. इस कारण से मैराथन में अतिरिक्त दौड़ करवाई गई.

दो देश एक साथ

इस ओलम्पिक में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अलग-अलग भाग न लेकर एक साथ, संयुक्त रूप से आस्ट्रेलेशिया के झंडे तले भाग लिया था.

Comments